वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। जम्मू जिले में मंगलवार को वैष्णो देवी जा रही एक बस के पुल की ‘रेलिंग' से टकराने के बाद खाई में गिर जाने के कारण 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए। बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हो गया।

 

कटरा, त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी तीर्थस्थल के लिए आधार शिविर है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बस हादसे में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News