'मन में जज्बा हो तो आप चमक जाएंगे'...PM मोदी ने CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं में सफल छात्रों को दी बधाई
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं उन सभी परीक्षार्थियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए मुझे इन युवाओं पर गर्व है। मैं उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी युवाओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देता हूं।''
प्रधानमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप सफलता हासिल करने में विफल रहे छात्रों की भी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन प्रतिभाशाली युवाओं को बताना चाहूंगा, जिन्हें लगता है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। आपके पास आने वाले समय में आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं करती है। उन क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का उपयोग करें, जिन्हें लेकर आपके मन में जज्बा हो। आप चमक जाएंगे!''
ज्ञात हो कि CBSE की 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है। वहीं CBSE की 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Basti Crime: सरयू नदी में स्नान कर रही तीन बालिकाए डूबी, 2 की मौत...पैर फिसलने से हुआ हादसा

खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की होगी जांच: CM नीतीश

आज का पंचांग- 5 जून, 2023

J&K: अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े हमले की फिराक में आतंकी!, PAK सेना की मदद से घुसपैठ की कोशिश में