जारी है बाढ़ का कहर, PM मोदी कर सकते हैं बिहार का दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्लीः बिहार में लगातार हुई बारिश के कारण राज्य बाढ़ के कहर से जूझ रहा है। राज्य के 18 जिले बाढ़ की झपेट में आ चुके हैं और अब तक 304 लोगों के मौत की खबरें आ रहीं है। लगभग एक करोड़ 38 लाख की आबादी इस आपदा के परिणामों का शिकार बनी है। जानकारी के अनुसार जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। दौरे की तिथि अभी तय नही की गई है। 

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ की चपेट में आए इलाकों में लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। एनडीआरएफ की 28 टीमें, एसडीआरएफ की 16 टीमें तथा सेना बचाव एवं राहत कार्य में पूरी तरह से लगी हुई है। सेना की कोशिशों के चलते ही 734512 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्य को अंजाम दिया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News