पीएम मोदी ने PAK को मिले MFN के दर्जे को लेकर बुलाई समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: उरी हमले को लेकर भारत अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की रणनीति बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौता के बाद पाकिस्तान को मिले मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) के दर्जे पर समीक्षा बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने 29 सितंबर को पीएम मोदी ने बैठक बुलाई है। बता दें कि 1996 में पाकिस्तान को व्यापार के लिए विशेष तौर पर MFN का दर्जा मिला था। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में विदेश और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे।गौरतलब है कि भारत की ओर से पाक को दिया गया यह दर्जा एकतरफा है।

पाकिस्तान ने भारत को ऐसा कोई स्टेटस नहीं दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 1999 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था। पाकिस्तान ने 2012 में भारत को एमएफएन यानी विशेष तरजीह देश का दर्जा देने का ऐलान किया था लेकिन वादा निभाया नहीं था। सोमवार को भी पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की थी। इसमें पीएम मोदी ने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News