100 दिनों तक कोरोना से लड़ने वाले कांग्रेस नेता को PM मोदी ने किया फोन, बोले-आप बहुत साहसी

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी से बात की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सोलंकी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। लगभग 100 दिनों की जंग के बाद वह कोरोना को पराजित करने में सफल रहे। वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के बेटे हैं। मोदी ने ट्वीट कर उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए कहा कि भरत सोलंकी जी से बात की और उनका कुशल क्षेम पूछा। Covid-19 के खिलाफ 100 दिनों की लंबी लड़ाई के दौरान उन्होंने असाधारण साहस का परियच दिया है। आने वाले दिनों में उनकी अच्छी सेहत की मैं कामना करता हूं।

 

गुजरात के आणंद जिले के बोरसाड निवासी सोलंकी को 22 जून को पहले वड़ोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें 30 जून को अहमदाबाद स्थित सीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोलंकी ने कहा कि मैं अति आत्मविश्वास में आ गया था कि मुझे कुछ नहीं होगा और बिना एहतियात बरते लोगों से मिलता रहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस को हल्के में न ले और मास्क पहनें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने से बेहतर है कि मास्क लगाएं। कांग्रेस नेता सोलंकी (66) ने छुट्टी मिलने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए निजी अस्पताल के कर्मियों को अच्छा उपचार प्रदान कर जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News