PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थाईलैंड, हुआ शानदार स्वागत (Video)
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:36 PM (IST)

International Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान, वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैंटोगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात करेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
PM Modi reaches Bangkok, being welcomed by members of the Indian diaspora. Indian PM is in Thailand for 6th BIMSTEC summit, & is expected to have a number of bilaterals. https://t.co/nLlscQFSyb pic.twitter.com/F19dzFz14w
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 3, 2025
सिख समुदाय ने भांगड़ा कर किया स्वागत
बैंकॉक के डॉन मुआंग हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का थाईलैंड में बसे सिख समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सिख समुदाय के लोगों ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया।बृहस्पतिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के बिम्सटेक (BIMSTEC - Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) नेताओं के साथ समुद्री सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
VIDEO | Thailand: PM Narendra Modi (@narendramodi) receives a warm welcome from the Indian diaspora as he arrives in Bangkok.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2025
He will attend the BIMSTEC Summit and hold bilateral meeting with the PM of Thailand.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/QBsJx0Teic
प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें
बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी कई नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
- नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली
- बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस
- म्यांमार के सैन्य नेता मिन आंग हलिंग
थाईलैंड के बाद श्रीलंका दौरा
थाईलैंड की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका जाएंगे। यह उनकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके के कार्यभार संभालने के बाद पहली यात्रा होगी। भारत से प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बिम्सटेक को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।