PM मोदी का विपक्ष से सवाल- राज्यसभा में क्यों रोका गया पिछड़े वर्गो से जुड़ा विधेयक?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने संबंध संविधान संशोधन विधेयक को रोके जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए सवाल किया कि जब इस विधेयक का मकसद पिछड़े वर्गो के फायदे से जुड़ा था तब इसे राज्यसभा में क्यों रोका गया। भाजपा के आेवीसी वर्ग के सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम ने यह बात उस समय कही, जब वे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को अनुसुचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग की तरह से संवैधानिक दर्जा दिए जाने संबंधी विधेयक को लोकसभा में पारित किए जाने पर उन्हें धन्यवाद देने गए थे।  

राज्यसभा ने प्रवर समिति को भेजा विधेयक
भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बैठक के बाद मोदी को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विधेयक समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय सुनिश्चित करेगा। लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि उच्च सदन में यह विधेयक पारित नहीं हो सका। पीएम ने कहा कि यह अच्छा होता अगर यह विधेयक उच्च सदन में भी पारित हो गया होता। मोदी ने पार्टी सांसदों से इस विधेयक के लाभ के बारे में जनता को जानकारी देने को भी कहा कि यह किस प्रकार से उनके जीवन में बदलाव लाएगा। उल्लेखनीय है कि संविधान 123वां संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है लेकिन राज्यसभा ने इसे प्रवर समिति को भेज दिया। समिति इस विधेयक पर विचार करेगी जिसकी अध्यक्षत भाजपा सदस्य भूपेन्द्र यादप करेंगे। समिति अगले सत्र के पहले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें 25 सदस्य हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News