PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, आया बड़ा अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:04 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_04_409207026pm.jpg)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर है। सरकार जल्द ही 19वीं किस्त जारी करने जा रही है, जिससे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता की रकम सीधे ट्रांसफर होगी। हालांकि, हर किसान को इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए पात्रता सुनिश्चित करना जरूरी है।
कब जारी होगी 19वीं किस्त?
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2024 को जारी होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में किस्त जारी कर सकते हैं।
पोर्टल पर अभी आधिकारिक अपडेट नहीं
हालांकि, पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर 19वीं किस्त से जुड़ी जानकारी अभी अपडेट नहीं हुई है। पोर्टल पर अब भी 18वीं किस्त की जानकारी उपलब्ध है, जो 5 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। ऐसे में किसान पीएम किसान पोर्टल पर नजर बनाए रखें ताकि उन्हें किसी भी नए अपडेट की जानकारी मिल सके।
डीबीटी के माध्यम से होगा भुगतान
सरकार इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेजती है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसानों को बिना किसी बिचौलिए के पूरा लाभ मिल सके।
किन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा?
कुछ किसानों को 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:
ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा न करने वाले किसान – योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है।
भू-सत्यापन (Land Verification) न करवाने वाले किसान – जिन किसानों का जमीन से जुड़ा सत्यापन नहीं हुआ है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है।
आधार लिंकिंग अधूरी होने पर – यदि किसी किसान का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो उसे किस्त नहीं मिलेगी।
अपनी पात्रता कैसे चेक करें?
किसान अपनी किस्त का स्टेटस और पात्रता पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्द ही अपने दस्तावेज अपडेट करवा लें। 24 फरवरी को सरकार पात्र किसानों के खातों में पैसे भेजेगी, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपकी ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भूमि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो।