एयरफोर्स ऑफिसर को बिना देखे पीएम ने मिलाया हाथ, सवाल उठाने वालों की ऐसी की बोलती बंद

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को स्वयं असम जाकर वहां की स्थिति की जानकारी ली। पीएम ने राज्य के लिए 2350 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी जारी की है। वहीं जब पीएम वापिस लौटे तो एक एयरफोर्स अधिकारी के साथ उनकी हाथ मिलाते की फोटो वायरल हुई है। दरअसल तस्वीर में मोदी हाथ तो एयरफोर्स अधिकारी के साथ मिला रहे हैं लेकिन देख कहीं ओर रहे हैं।
 

अधिकारी को इस तरह इग्नोर करने पर ट्विटर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए। जिसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई की एडिटर स्मिता ने एक और तस्वीर शेयर की। इस फोटो में मोदी अधिकारी की तरफ देखकर हाथ मिला रहे हैं। इस तस्वीर से सारी बात स्पष्ट हो गई कि मोदी ने पहले अधिकारी से अच्छे से हाथ मिलाया और अधिकारी का हाथ पकड़े हुए मोदी किसी बात को लेकर चर्चा करने लगे।
PunjabKesari

एडिटर स्मिता ने ट्वीट किया कि मोदी ने कोई गलती नहीं की है और प्रोटोकॉल के तहत ही हाथ मिलाया गया। बता दें कि असम समेत पूर्वोत्तर का हिस्सा भयानक बाढ़ की चपेट में है। अकेले असम में अभी तक 80 लोगों के मरने की जानकारी सामने आ चुकी है। असम से पहले मोदी ने गुजरात और राजस्थान का दौरा किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News