PM ने अपने ट्विटर हैंडल का बदला नाम, अब हो गए 'चौकीदार नरेंद्र मोदी'

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव में चौकीदार पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने टि्वटर पर उनके नामों के आगे चौकीदा लगा लिया है। मोदी ने अपने निजी अकाउंट ‘‘एट नरेंद्र मोदी’’ में अपना नाम ‘‘नरेंद्र मोदी’’ से बदलकर ‘‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’’ कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना नाम ‘‘चौकीदार अमित शाह’’ कर लिया है। 
PunjabKesari

केंद्रीय मंत्रियों में रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवद्र्धन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने टि्वटर पर उनके नामों के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी इस मुहिम में शामिल हो गये हैं। 

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुये विपक्षी कांग्रेस ‘‘चौकीदार चोर है’’ की बात दुहरा रही है। इसके जवाब में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए परिश्रम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है - मैं भी चौकीदार।

PunjabKesari

पीएम के इस ट्वीट के बाद मोदी मंत्रिमंडल में चौकीदार अभियान शुरू हुआ है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री सुरेश प्रभु, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर टि्वटर पर चौकीदार अभियान में शामिल नहीं हुई थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News