कावेरी विवाद: 5 अप्रैल को तमिलनाडु बंद का ऐलान, डीएमके काले झंडे दिखाकर करेगी पीएम का विरोध

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 08:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः डीएमके ने कावेरी विवाद को लेकर पांच अप्रैल को तमिलनाडु बंद का ऐलान किया है। केंद्र सरकार की ओर से कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड (सीएमबी) गठित न करने पर यह घोषणा की है। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

डीएमके करेगी पीएम मोदी का  विरोध
सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी विवाद पर फैसला सुनाते हुए केंद्र को सीएमबी गठित करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया था जो 29 मार्च को खत्म हो गया। वहीं पत्रकार वार्ता में स्टालिन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी को 11 अप्रैल के दिन उनके चेन्नई दौरे के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए एआईएडीएमके से भी सहयोग की मांग की है, डीएमके नेता ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और उनके साथ रहने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को काले झंडे दिखा जाएंगे।

तमिलनाडु सरकार जाएगी सुप्रीम कोर्ट
स्टालिन ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और वीसीके नेताओं के साथ मिलकर वेल्लुवर कोट्टम में विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उन्हें और पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बता दें कि सीएमबी मुद्दे को लेकर तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि किस तरह की याचिका दायर करनी है, सरकार इस बारे में कानूनी जानकारों से सलाह-मशविरा कर रही है।

गुरुवार को हुई थी कावेरी विवाद पर बैठक
मुख्यमंत्री पलानीसामी ने उपमुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को कावेरी विवाद के संबंध में एक योजना बनाने के लिए छह सप्ताह का समय दिया था। जोकि 29 मार्च को समाप्त हो गया और तय समय सीमा समाप्त होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ने बैठक की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal Singh

Related News