''हजार लफ्जों से ज्यादा बयां करती है हैम्बर्ग में मोदी-शी की तस्वीर''

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 09:14 AM (IST)

हैम्बर्ग: सिक्किम सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध की पृष्ठभूमि में हैंबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच जिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी, भारत ने इसके विस्तार में जाने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने कहा, हमने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने मुद्दों पर चर्चा की। विभिन्न मुद्दों का मतलब है विभिन्न मुद्दे। मैं कोई और चीज नहीं जोड़ना चाहता...मैं आप पर छोड़ता हूं कि आप क्या मतलब निकालते हैं।

उन्होंने यह बात एक ब्रीफिंग के दौरान उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि क्या दोनों के बीच हुई चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों में सिक्किम सेक्टर में गतिरोध का मुद्दा शामिल हुआ। उनसे जब पूछा गया कि क्या तस्वीर में दोनों नेताओं को मुस्कराते हुए दिखाया गया है तो उसका मतलब है कि तनाव में कमी आई है तो उन्होंने कहा,...पुरानी कहावत है कि तस्वीर हजार लफ्जों से ज्यादा बयां करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News