पिकअप वाहन और बाइक में हुई टक्कर, 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 09:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के सिरोही जिले के कैलाश नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पिकअप वाहन और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी कानाराम सीरवी ने बताया कि टेंट का सामान ले जा रहे एक पिकअप वाहन ने देवनगर में बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन सवार दिनेश रेबारी (20) और निंबाराम रेबारी (18) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। सीरवी ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उनके मुताबिक, पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News