नो माह के इंतजार के बाद मरण व्रत पर बैठे पीएचई के हड़ताली कर्मी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 07:08 PM (IST)

कठुआ : अपनी मांगों को लेकर जारी हड़ताल के चलते पी.एच.ई. विभाग के वर्कर अब मरण व्रत पर चले गए हैं। वीरवार को कार्यालय परिसर में ही पांच वर्कर मरण व्रत पर चले गए। जिनका अन्य सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इनमें बलविंद्र कुमार, कृष्ण चंद, सुरजीत कुमार, पवन कुमार, गुलशन कुमार शामिल हैं। वर्करों ने इस दौरान अपने हितों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया और कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती वे मरण व्रत खत्म नहीं करेंगे। गत वर्ष के सितंबर माह से उनकी हड़ताल जारी है और आज नो माह का लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया जिसके चलते उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा।  

 

 

यूनियन के शिव नारायण ने कहा कि सरकार की गल्त नीतियों के कारण कर्मी वर्ग अपने हितों को लेकर संघर्ष को मजबूर हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीें रेंग रही। उन्होंने कहा कि पांच सालों से बकाया वेतन जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर वे संघर्षरत हैं परंतु सरकार कोई नीति बनाने को तैयार नहीं है। न तो बकाया वेतन मिल रहा है और न ही नियमित करने को लेकर कोई योजना बनाई जा रही है। हां उन्हें आश्वासन जरूर दिए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अब भी नींद न खोली तो वह इससे भी कड़ा कदम भविष्य में उठाने को मजबूर हो जाएंगे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News