हड़ताली पीएचई कर्मियों ने केरोसिन का तेल छिडक़कर किया आत्मदाह  का प्रयास

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:05 PM (IST)

कठुआ : पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मी अब अधिकारियों की लगातार अनदेखी के कारण अपना आपा खोने लगे हैं। विभाग के जिला कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब तीन अस्थायी कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के समक्ष ही उसके कक्ष में केरोसिन का तेल छिडक़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इससे पहले वह केरोसिन छिडक़ने के बाद अपने आप को माचिस को जलाकर आग के हवाले करते, उससे पहले वहा तैनात कर्मियों के होश उड़ गए और उन्होंने उसके प्रयास को असफल बनाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। 


 इसी बीच कर्मियों की जारी हड़ताल के दौरान उनके द्वारा की गई कठोर कार्रवाई के बाद बाहर आमरण अनशन पर बैठे तथा विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मियों में भारी रोष उत्पन्न हो गया। इसी बीच विभाग के परिसर में हडक़ंप मच गया। सभी कर्मी आनन-फानन अपने अपने कक्ष से बाहर निकल आए। इतने में वहां पहले से ही तैनात पुलिस के खुफिया विभाग के कर्मियों ने कठुआ पुलिस को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आत्मदाह कर रहे कर्मियों को वहा से निकाल कर थाने ले गई। थाना ले जाने से पूर्व वहां धरने व आमरण अनशन पर बैठे पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि अब उनके पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं है क्योंकि सरकार और अधिकारी उनकी लंबित एवं जायज मांग को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News