सरकार की अनदेखी से पीएचई वर्करों के तन पर न कपड़ा है और न खाने को रोटी

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 07:44 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. विभाग के कर्मियों की हड़ताल जारी है। कार्यालय परिसर में सोमवार को भी वर्करों ने अपने धरने को जारी रखते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूनियन के राजेंद्र सिंह ने कहा कि वे पिछले बीस सालों से विभाग में काम कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उन्हें कुछ नहीं दिया। गत सरकार ने स्थिति ऐसी कर दी कि न तो उनके पास पहनने को कपड़ा है और न ही खाने के लिए रोटी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच सालों के दौरान कोई वेतन नहीं दिया। सीधे तौर पर सिवाय सोशल के और सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो उन्हें नियमित करने को लेकर पालिसी बनाई है और न ही पांच सालों से उन्हें वेतन दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। गत वर्ष के सितंबर माह से वे काम छोड़ों हड़ताल पर हैं लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए। हां उनका शोषण और उन्हें आश्वासन जरूर दिए गए हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News