IIT कानपुर में PhD छात्रा ने किया सुसाइड, कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला शव, एक महीने में तीसरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी) में 29 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि छात्रा की पहचान केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की छात्रा प्रियंका जायसवाल के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया।

जायसवाल ने गत 29 दिसंबर को संस्थान में प्रवेश लिया था। पिछले एक माह में आईआईटी-कानपुर परिसर में यह आत्महत्या का तीसरा मामला है। अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आकाश पटेल ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब एक बजे पीएचडी छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं, उन्होंने पाया कि छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। इससे पहले छात्रावास के छात्रों ने आईआईटी-कानपुर के अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पटेल ने कहा, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना के बारे में मीडिया को बाद में जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News