दिल्ली में कल से फिर शुरु Odd Even, ये एप्प दे रहा खास पेशकश

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2016 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी में कल से शुरू हो रही दूसरे चरण की सम-विषम योजना को कई एप आधारित वाहन सेवा समाधान पेश करने वाली इकाइयों के लिए एक अवसर के रूप में ले रही हैं इनमें से कई ने कुछ नए एप्प और पैकेज की घोषणा की है। यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने वाली एप्स 360 राइड और रैपिडो ने मुफ्त यात्रा की पेशकश के अलावा अपने परिचालन को बढ़ाने का फैसला किया है जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

बाइक टैक्सी परिचालक रैपिडो ने कहा है कि वह हौजखास और मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से तथा मेट्रो स्टेशन तक 15 से 30 अप्रैल के दौरान मुफ्त यात्रा सुविधा उपलबधि कराएगी। बेंगलुर की स्टार्ट अप 360 राइड जो निजी वाहन मालिकों के लिए राइड शेयरिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है ने कहा कि वह लोगों को कारों और दोपहिया पर राइड शेयरिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी।

360 राइड के मुख्य कार्यकारी एवं सह संस्थापक लोकेश बेवारा ने कहा, ‘सम विषम का मकसद देश में यातायात की भीड़भाड़ को कम करना है। राइड एंड अर्न कार्यक्रम का मकसद शहर में राइड शेयरिंग को प्रोत्साहन देना है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News