रजनीकांत को फाल्के अवॉर्ड क्या चुनावी कारण, जावेड़कर बोले- सही सवाल पूछा कीजिए
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पांच सदस्यीय ज्यूरी ने एकमत से रजनीकांत के नाम पर मुहर लगाई है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसी बीच उनसे किसी ने पूछा कि रजनीकांत को फाल्के अवॉर्ड देना क्या चुनावी कारण है। इस पर जावड़ेकर उखड़ गए और उन्होंने कहा कि सही सवाल पूछा कीजिए। जावेड़कर ने कहा कि यह सिने जगत से जुड़ा हुआ अवार्ड है और इसे पांच सदस्यीय ज्यूरी ने एकमत होकर मंजूरी है। बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोंसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।
बता दें कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है। साल 2018 का फाल्के पुरस्कार अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख