PGI डायरैक्टर के लिए प्रधानमंत्री समिति को भेजे 3 नाम, एक के नाम पर लगेगी मुहर

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 08:05 AM (IST)

चंडीगढ़(रवि) : पी.जी.आई. अधिकारियों के एक दल ने यूनियन हैल्थ मिनिस्टर जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में पी.जी.आई. के नए डायरैक्टर के लिए कई नामों पर विचार किया। इनमें डा. अनिल भंसाली, डा. जगत राम, डा. मीनू सिंह इन तीन नामों पर सहमति बनी है। इन नामों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली नियुक्ति समिति को सौंपा गया है। समिति इनमें से किसी एक के नाम पर मुहर लगाएगी। डा. भंसाली ने कहा कि उन्हें बेहतर फैसले की उम्मीद है। वहीं, डा. जगत राम ने इस बारे में कोई कमैंट नहीं किया। उधर, डा. मीनू का कहना है कि उन्हें इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मैं आने वाले फैसले के लिए बेहद उत्साहित हूं। अगर डा. मीनू डायरैक्टर बनतीं हैं तो वह पी.जी.आई. की पहली महिला चीफ होंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News