SC/ ST एक्ट: मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एससी/ एसटी संशोधन एक्ट पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। करणी सेना की अगुवाई में सवर्ण समाज ने वीरवार को भारत बंद बुलाया है। सवर्णों द्वारा बंद के इस आह्वान पर देशभर में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में खासतौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं आंदोलने को देखते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप कल शाम 4 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है।
PunjabKesari

एसोसिएशन ने ये निर्णय बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए लिया है। बता दें कि 2 अप्रैल को ग्वालियर में हुए दलित आंदोलन के दौरान जिले के कई पेट्रोल पंपों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। इसके अलावा भी प्रदर्शनों के दौरान पेट्रोल पंप निशाना बनाते रहे हैं। वहीं राज्य के  भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, छतरपुर में धारा 144 लगा दी गई है।

PunjabKesari
केंद्र सरकार की तरफ से SC/ST एक्ट में संशोधन लाए जाने के विरोध में राजस्थान में अगड़ी जातियों ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। जयपुर में हुए सर्व समाज की मीटिंग में तय किया गया कि 6 सितंबर को राजस्थान बंद करवाया जाएगा। सर्व समाज संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है, लेकिन हम इसे पूरा नहीं होने देंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News