पैट्रोल पंप से भी निकाल सकेंगे 2000 रुपए, देश के 2500 पंपों पर मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: काले धन और जाली करंसी पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करने के बाद पूरे देश में रुपयों को कन्वर्ट कराने के लिए बैंकों, एटीएम में होड मची हुई है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एटीएम से 2400 रुपए कैश निकाला जा सकता है वहीं दूसरी तरफ आप पेट्रोल पंप से भी अब पैसों को निकलवा सकेंगे। पंप पर डैबिट और क्रैडिट कार्ड द्वारा 2000 रुपए कैश निकाला जा सकता है।

POS मशीन से कार्ड सवाइप कर निकाले पैसे
कई चुनिंदा पैट्रोल पंपों पर स्टेट बैंक की पीओएस मशीन होगी, वहां से आपकों कैश निकालने के लिए डैबिट और क्रैडिट कार्ड को मशीन में स्वाइप करना होगा। सिर्फ 2000 रुपए तक आप कैश निकला पाएगे। देश के 2500 पैट्रोल पंपों पर यह सुविधा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News