पेट्रोल और डीजल फिर हुआ मंहगा

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 01:18 AM (IST)

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने आज आधी रात से पेट्रोल की कीमतें 42 पैसे तथा डीजल के दाम 1.03 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। इसमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला कर शामिल नहीं है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कोरपोरेशन(आइओसीएल) ने आज बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज आधी रात से 70.60 रुपए से बढ़कर 71.14 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। डीजल भी 57.82 रुपए की जगह अब 59.02 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। एक दिसंबर से अब तक पेट्रोल के दाम चार बार तथा डीजल के दाम 17 दिसंबर से अब तक तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News