पेट्रोल और डीजल फिर हुआ मंहगा

Sunday, Apr 30, 2017 - 09:50 PM (IST)

नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में आज मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई। यह इस माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में दूसरी बार मूल्य वृद्धि है। यह मूल्य वृद्धि आज आधी रात से लागू होगी। इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्प (आईआेसी) ने बताया कि पेट्रोल के दाम में एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इसमें राज्य की लेवी शामिल नहीं है। दामों में वास्तविक वृद्धि स्थानीय वैट की दरें जुडऩे के बाद अधिक हो जाएगी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.07 रुपए प्रति लीटर से बढ़ कर 68.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56.83 रुपए प्रति लीटर से बढ़ कर 57.35 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। 

Advertising

Related News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव: आज जारी हुई ईंधन की नई कीमतें

पेट्रोल-डीजल का झंझट खत्म, इंसान के यूरिन से चलता है ये ट्रैक्टर

Petrol-Diesel Price Cut: आम जनता को बड़ी राहत, पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 6-8 रुपये तक सस्ता!

चार साल के निचले स्तर पर पहुंची Crude Oil की कीमतें, भारत में जल्द पेट्रोल-डीजल की दामों में हो सकती है बड़ी कटौती

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानिए आज का अपडेटेड प्राइस

Petrol Diesel Prices : चुनावी राज्‍य में पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, बाकी जगह बढ़े, जानिए क्या है ताज़ा रेट

अब घर में केवल इतने तोला ही रख सकते Gold, Income Tax ने जारी किए नए नियम, पड़ सकता है मंहगा

टोल रोड पर यात्रा के दौरान मिलती हैं ये मुफ्त सुविधाएं: पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक!

Petrol-Diesel Price Cut: त्योहारी सीजन के दौरान बड़ी राहत की खबर, 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

सेल्समैन ने शराब देने से मना किया, दो युवकों ने पेट्रोल छिड़क ठेके में लगा दी आग