नैकां नेता का विवादित बयान: भाजपा और आरएसएस से हाथ मिलाने वाले मुस्लिम नहीं

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 03:49 PM (IST)

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन ने भी डा फारूक अब्दुल्ला की राह पर चलते हुए विवादित बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग संघ अथवा भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाते हैं ,वे मुस्लमान नहीं हो सकते हैं। बांडीपोरा में पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोन ने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने लोगों को ठगा और उनसे भाजपा के खिलाफ बोलकर वोट लिए और बाद में आरएसएस से हाथ मिला लिया।  लोन ने लोगों से कहा कि मुस्लिम विरोधी तत्वों के खिलाफ एकजुट हो जाएं।


अकबर लोन ने कहा कि ऐसे लोग मुस्लमानों के सगे नहीं हो सकते हैं जो गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या कर दें। लोन ने कहा कि सोनावरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। पार्टी सम्मेलन पूरे दिन तक चला। इस मौके पर नैकां के प्रांतीय प्रधान नसीर असलम वानी मुख्य अतिथि थे। गौरतलब है कि लोन से पहले नैकां के प्रधान डा फारूक अब्दुल्ला भी कई बार देश विरोधी और विवादित बयान जारी कर चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News