पूर्वोत्तर के लोगों की जीत नागरिकता विधेयक पारित नहीं होना : BJP MLA

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:07 AM (IST)

शिलांग:मेघालय से भाजपा के विधायक ने बुधवार को पार्टी लाइन से हटकर अपनी राय जाहिर की और कहा कि राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित कराने में राजग सरकार का विफल रहना पूर्वोत्तर के लोगों की ‘बडी जीत’ है। भाजपा विधायक और मेघालय के पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष सनबोर शुल्र्लइ ने इस विधेयक के विरोध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और राज्य सभा में इसके पारित होने की सूरत में पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी थी।

यह विधेयक 8 जनवरी को लोकसभा में पारित हो गया था। उन्होंने कहा,‘यह पूर्वोत्तर और प्रदेश के लोगों की बहुत बड़ी जीत है। मैंने लोगों से वादा किया था कि यदि पार्टी आगे बढ़ती है और संसद में विधेयक को पारित कराती है तो मैं भाजपा से इस्तीफा दे दूंगा ।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News