बदरीनाथ: रोक के बावजूद लोगों ने बनाई रील्स और वीडियो, 15 का हुआ चालान, 8 घंटे तक जब्त हुए मोबाइल

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में बुधवार को रील और वीडियो बनाने वाले 15 लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया। रील बनाना लोगों को भारी पड़ गया क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम में 50 मीटर के दायरे में रील बनाने और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

PunjabKesari

बुधवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल से रील और वीडियो बनाने हुए पुलिस ने 15 यात्रियों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने सभी लोगों का 500- 500 रुपए का चालान करते हुए आठ घंटें बाद मोबाइल लौटा दिया है। कोतवाल नवनीत भंडारी ने कहा कि यदि इस प्रकार की स्थिति फिर से आती है तो रील और वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

मंदिर परिसर में रील, सोशल मीडिया कंटेंट बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके अलावा गेट सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए ताकि क्षमता से अधिक भीड़ न हो। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में चलने वाले खच्चरों के आवागमन के समय को भी निर्धारित किया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News