Royal Enfield की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, हिमालयन, बुलेट को भी छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:54 AM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में 350cc इंजन वाली बाइक्स का बाजार अब काफी बड़ा हो गया है।  इस सेगमेंट में कई बेहतरीन ऑप्शन जैसे रॉयल एनफील्ड, होंडा, बजाज, हार्ले और जावा जैसी कंपनियां मौजूद हैं। लेकिन इनमें से एक बाइक ऐसी है, जो ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है और उसकी बिक्री हर महीने शानदार रहती है। जानते हैं कि क्यों पॉपुलर है क्लासिक 350-

PunjabKesari

क्लासिक 350 क्यों होती सबसे ज़्यादा सेल-

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स सभी को पसंद आती हैं, लेकिन क्लासिक 350 सबसे ज्यादा बिकती है। इसकी वजह है बाइक का शानदार डिजाइन, पावरफुल इंजन और बेहतरीन राइड क्वालिटी। यह बाइक रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए भी बेहतरीन है और लंबी दूरी पर भी आराम से चल सकती है।

PunjabKesari

इंजन और पावर-

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर में 32 किलोमीटर तक माइलेज देती है।  कुल मिलाकर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपने शानदार डिजाइन, पावरफुल इंजन और आरामदायक राइड की वजह से सबसे ज्यादा बिक रही है।

प्राइज़-

इस बाइक के 6 वेरिएंट्स और कई आकर्षक रंगों के ऑप्शन भी हैं। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। एक्स-शो रूम कीमत 1.93 लाख रुपये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News