आधी रात बिजली कटने की सच्चाई से लोगों का परिचय, लाइनमैन ने शेयर किया हैरान कर देने वाला वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 12:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गर्मियों की रातों में बिजली कटना अक्सर लोगों के गुस्से का कारण बन जाता है। लोग बिजली विभाग और उसके कर्मचारियों को जमकर कोसते हैं और कभी-कभी तो गुस्से में आकर पावर हाउस में भी आग लगाने की घटनाएं देखने को मिलती हैं। लेकिन अब एक वायरल वीडियो के जरिए इस समस्या की असल वजह लोगों के सामने आई है।
लाइनमैन का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक लाइनमैन ने आधी रात को बिजली कटने की असली वजह को स्पष्ट किया है। इस वीडियो में लाइनमैन खुद कैमरे के सामने आकर बताते हैं कि क्यों और कैसे रात के समय पावर कट की जरूरत पड़ती है।
वीडियो में दिखाया गया हालात
वीडियो में एक पावर हाउस को दिखाया गया है, जहां 11 केवी की लाइन में लगी पावर आउटपुट डिवाइस अत्यधिक लोड के कारण पूरी तरह से लाल हो गई है। लाइनमैन के मुताबिक, अगर इस डिवाइस को समय पर ठंडा नहीं किया गया, तो यह गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे बड़े तकनीकी फॉल्ट की संभावना बढ़ जाती है। इसके चलते, लाइनमैन पावर कट कर देते हैं ताकि डिवाइस को ठंडा किया जा सके और संभावित नुकसान से बचा जा सके। यदि डिवाइस को ठंडा नहीं किया गया और पावर फिर से चालू की जाती है, तो लाइन में जोरदार धमाका हो सकता है। ऐसे में लाइनमैन को अंधेरे में खंभे पर चढ़कर स्थिति को संभालना पड़ता है, जो अत्यंत खतरनाक और जोखिमपूर्ण होता है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सकारात्मक रहे हैं। कई लोगों ने स्वीकार किया कि वे अक्सर बिना पूरी जानकारी के लाइनमैन को दोषी मानते थे। वीडियो देखने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि बिजली कटने की वजह से लाइनमैन कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं और उनकी मेहनत और जोखिम को समझने का मौका मिला है। कुछ यूज़र्स ने टिप्पणी की कि इस वीडियो ने उनकी आँखें खोल दी हैं और वे अब समझते हैं कि लाइनमैन का काम कितना चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। यह वीडियो राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और अब तक इसे 7.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
बिजली विभाग की मेहनत की सराहना
वीडियो ने लोगों को यह समझाने में मदद की है कि बिजली विभाग के कर्मचारी कितनी मेहनत और जोखिम उठाते हैं, ताकि लोगों को लगातार बिजली मिलती रहे। यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो कभी-कभी बिजली विभाग को बिना पूरी जानकारी के दोषी मान लेते हैं।