अमरीका ने अफगान को लेकर की भारत की तारीफ, बिफरा पाक

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 05:31 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है जो पाक को रास नहीं आई। इस बार पेंटागन ने अमरीकी कांग्रेस को बताया कि भारत-अफगानिस्तान का ‘सबसे विश्वस्त क्षेत्रीय भागीदार है। पेंटागन ने जहां युद्ध प्रभावित देश में भारत की आर्थिक, चिकित्सकीय और अन्य सहयोग का स्वागत किया है वहीं पाक इस बात से बिफर गया है। 

कांग्रेस में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत के जरिए गई सहायता में अफगानिस्तान-भारत मित्रता बांध और अफगान संसद भवन शामिल हैं। साथ ही रिपोट में यह भी बताया गया है कि अफगान अधिकारियों को भारत उल्लेखनीय रूप से प्रशिक्षण के अवसर देता है। पेंटागन ने कहा कि भारत ने सीमित सुरक्षा सहायता भी उपलब्ध कराई है। 

दरअसल, बात यह है कि पेंटागन ने ‘एन्हान्सिंग सिक्योरिटी एंड स्टेबिलिटी इन अफगानिस्तान’ शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘‘भारत अफगानिस्तान का सबसे भरोसेमंद पार्टनर है और क्षेत्र में विकास में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला देश है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News