29 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू, राज्यपाल ने दिया न्योता

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 08:04 PM (IST)

इटानगरः अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) बी डी मिश्रा ने सोमवार को भाजपा नेता और मनोनीत मुख्यमंत्री पेमा खांडू को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए निमंत्रित किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि खांडू और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को 29 मई को यहां राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।

विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले खांडू को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। खांडू ने सरकार गठन का दावा करते हुए सुबह ही राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था। उनके साथ निवर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी थे। रविवार को उन्होंने मिश्रा को अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा था और उनसे छठी विधानसभा को भंग करने का अनुरोध किया था।

राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और खांडू को नयी सरकार के बनने तक कामकाज संभालने के लिए कहा था। नड्डा ने यहां राजभवन में पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने उन्हें भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। उन्होंने कहा, ‘‘खांडू को 41 पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से सदन का नेता चुना गया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News