पेमा खांडू आज लेंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ
punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 12:09 AM (IST)
नेशनल डेस्कः अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने पेमा खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है। अब पेमा खांडू बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए अरुणाचल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। सूबे में भाजपा ने 60 में 41 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस महज चार और एनपीपी महज पांच सीटें जीत सकी।
