संसद भवन के बाहर पीडीपी का प्रदर्शन, कहा- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना गलत फैसला

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीडीपी के राज्यसभा सदस्यों मीर फयाज और नजीर अहमद लवाय ने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। दोनों सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। 

 

दरअसल पीडीपी संविधान का अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने का विरोध कर रही है। तख्तियों पर नारे लिखे गए थे जिनमें कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल किए जाने की मांग की गयी थी और पूर्ववर्ती राज्य को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने का विरोध किया गया था। 

 

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने संसद के पिछले सत्र के दौरान जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने का फैसला किया था और पीडीपी के सांसदों ने उसका विरोध किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News