अलगाववादी नेता मीरवायज की जगह होनहार कश्मीरी युवकों पर ध्यान दिया जाए : पीडीपी

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 12:57 AM (IST)

श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.)  ने गुरुवार को हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक पर उनके ट्वीट के लिए निशाना साधते हुए कहा कि अलगाववादियों जैसे मीरवायज के बजाय भारतीय क्रिकेटर बनने की इच्छा रखने और समर्थन करने वाले कश्मीरियों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। आई.सी.सी. चैंपियन ट्रॉफी में बुधवार को हुए सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद मीरवायज ने ट्वीट कर पाकिस्तान को जीत की बधाई दी थी। पी.डी.पी. नेता वहीद उर रहमान पारा ने कहा कि किसी भी क्रिकेट टीम की जीत का उपयोग क्षुद्र राजनीति के लिए नही किया जाना चाहिए। उन्होंने कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल जो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है, की मिसाल दी।


उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करते हैं, खिलाडिय़ों को उनके रोल मॉडल के रुप में देखते हैं। और हमारे पास परवेज रसूल जैसे क्रिकेटर हैं। कश्मीर के हर गांव में परवेज रसूल हैं। हमें उसका पता लगाने की जरुरत है और असल में राजनीति के बयानों में नहीं पडऩा चाहिए। पारा ने कहा कि मीरवायज जैसे लोगों का जश्न खबर बन जाती है लेकिन भारतीय जीत का जश्न मनाने वालों की कोई खबर नहीं बनती। मीरवायज द्वारा इस तरह जश्न मनाना कोई अपराध नहीं हैं लेकिन समस्या यह है कि देश के लिए जश्न मनाने वाले लोगों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News