कश्मीर के संविधान पर डोभाल का बयान अनुचित : पीडीपी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 05:52 PM (IST)

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के उस बयान पर आपत्ति जताईए जिसमें उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के लिए पृथक संविधान को एक असामान्य स्थिति बताया है। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रफी मीर ने कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर नाजुक और राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है, डोभाल के ऐसे अनुचित बयान कश्मीर की जनता के प्रति उनकी असंवेदनशीलता दिखाते हैं।डोभाल ने मंगलवार को कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर का पृथक संविधान शायद सामान्य से हटके है, क्योंकि देश की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। एनएसए दिल्ली में एक किताब के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।


मीर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ एक मुस्लिम बहुल राज्य द्विराष्ट्र के सिद्धांत को नकार कर एक हिंदू बहुल देश पर विश्वास कर उसके साथ जाने का फैसला करता है और दूसरी तरफ यहां राज्य के विशेष दर्जे पर हमला कर हमारा उत्पीडऩ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं एन.एस.ए. को बताना चाहूंगा कि राज्य के विलय का दस्तावेज एक वैध कानूनी दस्तावेज है और किसी को इसके अनुच्छेद आठ को नहीं भूलना चाहिएए जिसके पहले वाक्य में कहा गया है कि यह समझौता किसी भी प्रकार से राज्य में और राज्य के बाहर संप्रभुता को प्रभावित नहीं करता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News