बिजली विभाग की टीम ने गोविंदपुरी में चलाया अभियान, 20 कुंडियाँ काटी और 70 कनैक्शनों का लोड किया रिवाईज़

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 07:17 PM (IST)

साम्बा (संजीव): बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को विजयपुर के रामगढ़ मार्ग पर गोविंदपुरी इलाके में एक अभियान चलाया और बिजली चोरी के लिए डाली गई कुंडियाँ काट डाली। सनद रहे कि बिजली चोरी के चलते ट्रांस्फार्मर ओवरलोड हो रहे हैं व अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायतें आ रही हैं। एईई यशपाल की देखरेख में इलेक्ट्रिक सबडिविजन विजयपुर की टीम ने सहायक अभियंता विशल लंगेह के नेतृत्व में रंधावा कालोनी में औचक दौरा किया और 20 से अधिक कुंडियाँ काट डाली। इसके अलावा 50 से अधिक घरेलू तथा कमर्शियल कनैक्शनों का लोड रिवाईज़ कर मौके पर ही बढ़ाया गया। टीम ने कुंडियाँ काट कर तारों के साथ ही अवैध रूप से चलाए जा रहे हीटर आदि भी जब्त कर लिए।

 

इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि वह बिजली का अवैध प्रयोग न करें और लिए गए कनैक्शन के अनुसार निधार्रित लोड ही इस्तेमाल करें। अधिकारियों ने लोगों से समय पर बिजली बिलों का भुगतान करने और बिजली का न्यायसंगत प्रयोग करने को कहा। इस मौके पर टीम में कौशल सिंह, रतन पाल, सतदेव सलाथिया, रमेश कुमार, बोधराज, राजीव गुप्ता, रविन्द्र कुमार, देसराज, सुशील, अर्जुन भी मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News