पवन कल्याण पहली बार सचिवालय गए, नायडू ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 03:07 AM (IST)

विजयवाड़ाः आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मंगलवार को शपथ लेने के बाद पहली बार राज्य सचिवालय गए और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उनका स्वागत किया। पवन का सीड एक्सेस रोड पर बड़ी संख्या में किसानों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें विशाल माला पहनाई। 

किसानों और राजधानी क्षेत्र के गांवों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन पर फूल बरसाए। वह कराकट्टा रोड से यात्रा करते हुए वेंकटपालम गांव पहुंचे जहां किसानों ने उनका स्वागत किया। मंडदाम गांव के किसानों ने उन्हें माला पहनाई और हल की प्रतिकृति भेंट की। 

पवन के साथ जन सेना के नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश भी थे। बाद में  पवन सचिवालय गए और पहले ब्लॉक में प्रवेश किया, जहां नायडू ने गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत किया और उन्हें मुख्यमंत्री कक्ष के अंदर ले गए। दोनों नेताओं ने करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जन सेना के सूत्रों ने बताया कि पवन 19 जून को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री का पदभार संभालेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News