भद्रवाह में धूमधाम से संपन्न हुआ मेला पट्ट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 12:19 PM (IST)
जम्मू: भद्रवाह के खाखल में तीन दिवसीय मेला पट्ट धूमधाम से संपन्न हुआ। यह मेला 16वी शती में दिल्ली में राजा नागपाल और अकबर के बीच मुलाकात का जश्र मनाने के लिए आयोजित किया जाता है। भद्रवाह घाटी के इष्ट देव भगवान वासुकी नाग को खुश करने के लिए ही मेला पट्ट आयोजित किया जाता है। यह मेला हर वर्ष नागपंचमी के दिन आयोजित किया जाता है और पूरे तीन दिनों तक चलता है। सबसे पहले राजा नागपाल ने इस मेले का आयोजन किया था।
भद्रवाह में आयोजित होने वाली कैलाश यात्रा के संपन्न होने के बाद मेले पट्अ का आयोजन होता है और हजारों लोग इसमें भाग लेते हैं। इस मौके पर लोग पारपंरिक डिक्कों नृत्य भी करते हैं। यह मेला शांति, प्रेम और सोहार्द की निशानी है। वहीं मेले में अकबर द्वारा राजा नागपाल को दिये गये उपहार को भी लोगों को दिखाया जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं है बल्कि आपसी सोहार्द की भी निशानी है जोकि 600वर्षों से मनाया जाता आ रहा है। मेले में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए जाते हैं।