6 साल बाद हुए पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 07:35 PM (IST)

पटनाः राज्य की पटना यूनिवर्सिटी में शनिवार को छह साल बाद छात्र संघ के चुनाव हुए। इस चुनाव में 19000 से अधिक छात्रों ने मतदान किए। मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने मतदान किया।

नतीजों के घोषित होने के साथ ही 150 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। राजद और कांग्रेस की छात्र इकाई एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं। जदयू और भाजपा के छात्र अलग-अलग चुनाव लड़ रहें हैं।

बता दें कि 2012 में छात्र संघ के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जा रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News