सॉफ्टवेयर कंपनी से बिहार की इस लड़की को मिला 40 लाख पैकेज, पिता की है कपड़े की दुकान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 04:33 PM (IST)

नोएडा: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (पटना) में पढ़ने वाली मेधा कुमारी ने एडॉब कंपनी में नौकरी हासिल कर अपने माता-पिता का नाम देशभर में रोशन किया है। मेधा का सिलेक्शन एडॉब सिस्टम इंडिया में हुआ है। कंपनी मेधा को 40 लाख रुपए सालाना का पैकेज दे रही है। बिहार के मधुबनी की रहने वाली मेधा के पिता कपड़ों की दुकान चलाते हैं। एनआईटी पटना के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी छात्रा को 39.5 लाख रुपए का पैकेज मिला है।
PunjabKesari
मेधा कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं। मेधा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद समेंट में भाग लिया था, जहां ऑनलाइन, टैक्निकल और इंटरव्यू राउंड को पार करके उसे यह नौकरी मिली है। मेधा कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, कोडिंग, इम्पेमेंटेशन आदि का काम देखेगी। इससे पहले मेधा को योडले कंपनी की ओर से 8.75 लाख रुपए का ऑफर मिला था, लेकिन मेधा ने इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News