दलित कानून पर विपक्षी के मौन को लेकर पासवान ने उठाया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दलित मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र द्वारा दलितों के खिलाफ अत्याचार पर एक कानून को संसद से पास कराकर इसके कड़े प्रावधान को पूर्ववत अधिकार दिए जाने और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने के बाद विपक्ष चुप्पी साधे हुए है। पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी भारतीय जनता दल (भाजपा) की सहयोगी दल है। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस, बसपा, सपा, राजद सहित महागठबंधन के सभी दल नरेंद्र मोदी सरकार को दलित और पिछड़ा विरोधी कहते थे लेकिन जब नरेंद्र मोदीजी की सरकार ने दलित एक्ट को संसद से पास कराकर पूर्ववत अधिकार दिए और पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया तो वे पार्टियां आज चुप्पी क्यों साधे है?’’ सरकार के निर्णयों के लिये उसकी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि धारा के प्रवाह के साथ तैरना आसान है लेकिन इसके खिलाफ तैरने के लिए हिम्मत चाहिए होती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News