पाकिस्तानी भिखारी की जेब से मिला पासपोर्ट व 5 लाख कैश, सऊदी जाकर मांगता था भीख

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान से एक काफी हैरानीजनक घटना सामने आई है। यहां पर एक भिखारी जेब से 5 लाख रुपए मिले हैं। भिखारी बुज़ुर्ग है और वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था।

पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बुजुर्ग भिखारी को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी जेब से 5 लाख 34 हजार रुपये मिले । उसके पास से एक पासपोर्ट भी मिला , जिससे यह पता चलता है कि वह कई बार सऊदी अरब भी जा  चुका है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भीख मांगने के लिए सऊदी अरब जाता है।  

स्थानीय अधिकारी ने बताया, 'एक अनजान कॉल आया जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए रेस्क्यू टीम पहुंची। वहां रहने वाले लोगों ने टीम को बताया कि वो व्यक्ति उसी इलाके में भीख मांगता है, हालांकि घर जाते वक्त उसे सारा कुछ वापिस कर दिया गया।

बीते साल ऐसी खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तानी नागरिक उमराह वीजा पर सऊदी अरब जाकर भीख मांग रहे हैं । प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रवासी पाकिस्तानियों को लेकर सीनेट समिति को बताया कि बड़ी संख्या में भिखारी मानव तस्करी चैनलों के जरिए विदेश जा रहे हैं। सीनेट कमेटी ने मंत्रालय को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार किए जाने वाले भिखारियों में से 90% भिखारी पाकिस्तानी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News