पार्टी के नेताओं को मर्यादित भाषा बोलनी चाहिए, पसमांदा और बोरा मुस्लिमों के बीच जाएं कार्यकर्ताः बैठक में PM मोदी की नसीहत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा कि बीजेपी मुस्लिमों के बीच जाए और प्रोफेशनल मुस्लिमों तक अपनी बात ठीक से पहुंचाए। मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान ना दें। बीजेपी नेता बेवजह बयानबाजी से बचें। इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पसमांदा और बोरा मुस्लिम समाज के बीच बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता बॉर्डर के गांव तक जाएं। एक राज्य में दूसरे राज्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम हो। बीजेपी को सामाजिक आंदोलन बनाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से खूब मेहनत करने के लिए कहा।
युवाओं को जागरुक करें: पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि देश में 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग की तरुणाई ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है। पिछली सरकारों के समय के अनाचार, अत्याचार, दुराचार एवं कुशासन को वे नहीं जानते। किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है। उन्हें जागृत करना है और लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना है। सुशासन से जोड़ना है और सुशासन का महत्व बताना है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को एक भाजपा जोड़ो अभियान चलाना है जिसमें सभी लोगों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। हमें संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है।
बकौल फडणवीस, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यदि कहीं कोई कमी हो तो उसे भाजपा को दूर करना है। वोट के लिए नहीं हमें समाज को बदलने के लिए जुड़ना है। हम राजनीति का विचार से परे हट कर हम समाजनीति को लेकर अमृतकाल को नए ढंग से परिभाषित कर पाएं, ऐसा प्रयास होना चाहिए।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसकी सदस्य संख्या बहुत बड़ी है। लोकतांत्रिक तरीके से सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नहीं हो पाता है। हमारे प्राथमिक सदस्यों का भी एक सम्मेलन हर जिले में होना चाहिए और भाजपा उसकी तैयारी आगामी दिनों में करेगी। फडणवीस ने कहा, ‘‘उनका भाषण एक राजनीतिज्ञ का भाषण नहीं बल्कि एक राजनेता का भाषण था। उन्होंने पार्टी के ऊपर देश और देश के लिए पार्टी का संदेश दिया। जो मार्ग प्रधानमंत्री ने दिखाया उसका संकल्प भी कराया। उन्होंने कहा कि जो संकल्प करता है, वही इतिहास रचता है।''
संवाददाताओं के सवालों के जवाब में फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में चुनावी राजनीति या चुनाव का उल्लेख नहीं था। बल्कि उन्होंने यह कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल के रूप में हर जगह पहुंचे। उनकी बातें संगठन के लिए ही थीं। प्रधानमंत्री ने भाजपा के संगठन को देश के विकास से जोड़ने का मंत्र दिया कहा कि यदि इस काल को विकास के काल में बदल नहीं पाए तो हम बहुत पीछे छूट जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ने समाज के हाशिये के वर्गों को जोड़ने की बात कही तो उसमें किसी भी धर्म या जाति का नाम नहीं लिया।