Parliament Monsoon Session: रात 12 बजे तक चलेगी लोकसभा की कार्यवाही, सदन ने दी मंजूरी
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद का मॉनसून सत्र इन दिनों पूरे जोर पर है। सोमवार को तो लोकसभा की कार्यवाही रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई, जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
ये भी पढ़ें- कल्याण बनर्जी ने सरकार पर कसा तंज- '56 इंच का सीना 36 का क्यों हो जाता है?' ट्रंप के दावे पर सरकार को घेरा
LJP सांसद शांभवी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया 'नए भारत' का प्रतीक
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक दमदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने एक 'नया नॉर्मल' स्थापित किया है और वह इस मुद्दे पर बोलने वाली पहली महिला सांसद हैं। शांभवी ने जोर देकर कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने 'नए भारत' की पहचान दिखाई है।
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, "आतंकी हमले के बाद भारत अब मोमबत्तियां नहीं जलाता, आतंकियों की चिता जलाता है।" शांभवी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 1971 की जीत का श्रेय बिहार के नेता और तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम को नहीं देती। उन्होंने सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता और पाकिस्तान के नेताओं के सवाल एक जैसे क्यों हैं। उन्होंने कहा कि जब सेना सरहद पर लड़ रही होती है, तो सवाल नहीं पूछे जाते, उनका सम्मान किया जाता है। शांभवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में भारत को कई बार वैश्विक स्तर पर अपमान झेलना पड़ा, जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि जब खरगे जी 'ऑपरेशन सिंदूर' को छोटा-मोटा बताते हैं, तो यही कांग्रेस की विचारधारा है। उन्होंने सनातन धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि जिसे मुगल खत्म नहीं कर पाए, उसे कांग्रेस की छोटी राजनीति क्या खत्म करेगी। शांभवी ने कहा कि जो धर्म की रक्षा करते हैं, धर्म भी उनकी रक्षा करता है, और प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को एक चुटकी सिंदूर की कीमत बता दी है।