सांसद हनुमान बेनीवाल ने दो बार कराया कोरोना टेस्‍ट, एक रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी निगेटिव

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरु होने से पहले लोकसभा सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें कुल 17 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव सांसदों में भारतीय जनता पार्टी के 12, वाईआरएस कांग्रेस के दो ,शिवसेना के एक , द्रविड़ मुनेत्र कषगम के एक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एक सांसद शामिल हैं। इस बीच राजस्थान से नागौर सांसद और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) लोकसभा में हुई कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन आज जब जयपुर में उनकी कोरोना जांच हुई तब वे 'निगेटिव' पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

 

सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा- "मैंने लोकसभा परिसर में कोविड-19 की जांच करवाई, जो पॉजिटिव आई। उसके बाद जयपुर स्थित SMS मेडिकल में जांच करवाई जो नेगेटिव आई, दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूं, आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए।" दरअसल, संसद सत्र से पहले सांसदों की हुई कोरोना जांच में हनुमान बेनीवाल संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बेनीवाल सत्र में शामिल नहीं हो सके। बता दें कि एक महीने पहले ही बेनीवाल कोरोना से ठीक हुए थे। ये दूसरी बार है जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

 

आपको बतां दे कि संसद शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक  बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी , अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा समेत 17 सांसदों में कोरोना संक्रमित हैं। वहीं इससे पहले सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह समेत अन्‍य सांसदों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News