ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को संसद ने मंजूरी दी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्ली: युवाओं और बच्चों को ई सिगरेट के खतरे से बचाने के लिए इसे प्रतिबंधित करने वाले विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा ने ‘इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) प्रतिषेध विधेयक, 2019 को चर्चा के बाद पारित कर दिया। लोकसभा इसे पिछले सप्ताह ही पारित कर चुकी है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने उच्च सदन में गुरुवार को पेश विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया की तमाम बड़ी तंबाकू कंपनियों ने भारत में ई सिगरेट उत्पाद पेश कर युवाओं को लक्षित करने की तैयारी कर ली थी। इसे देखते हुए सरकार ने अध्यादेश के जरिए ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया था। 

चर्चा के दौरान विभिन्न सदस्यों की शंकाओं का जवाब देते हुए डा. हर्षवर्धन ने कहा कि ई सिगरेट सेहत के लिए नुकसानदायक है, इस बात के पर्याप्त सबूत हैं और आने वाले समय में ई सिगरेट गंभीर समस्या बन सकती है, इसलिए सरकार इसी गंभीरता को देखते हुए हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकती। उनके जवाब के बाद उच्च सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News