Paris Olympics में महिला खिलाड़ियों ने मारी बाजी, टॉप-5 देशों में 51% गोल्ड किए हासिल
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 02:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत को 7 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बार महिला खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने में पुरुष खिलाड़ियों से आगे हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप-5 देशों ने कुल 53 गोल्ड मेडल जीते हैं, जिनमें से 27 महिला एथलीट्स ने और 26 पुरुष एथलीट्स ने जीते हैं। इस तरह महिला एथलीट्स की हिस्सेदारी गोल्ड मेडल में 51% है। इन 5 देशों ने कुल 160 मेडल जीते हैं, जिनमें महिला और पुरुष एथलीट्स के 80-80 मेडल शामिल हैं। भारत में भी मेडल जीतने का प्रतिशत 50-50 है। ये आंकड़े खास हैं क्योंकि पेरिस गेम्स लैंगिक समानता वाले पहले ओलंपिक हैं, जहां महिला और पुरुष खिलाड़ियों की सहभागिता बराबर है, जो कि 128 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
दुनिया भर में महिला एथलीट्स का दबदबा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की महिला खिलाड़ियों ने पुरुषों की तुलना में अधिक गोल्ड मेडल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के 11 गोल्ड में से 10 गोल्ड महिलाओं ने जीते हैं। कुल 22 मेडल में से 15 महिला एथलीट्स के हैं। अमेरिका के 43 मेडल में से 9 गोल्ड हैं, जिनमें से 7 गोल्ड महिलाओं ने जीते हैं। इन दोनों देशों में कई महिला एथलीट्स ने एक से ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया की 5 और अमेरिका की 2 महिला खिलाड़ी मल्टीपल गोल्ड मेडलिस्ट हैं। पुरुष फ्रेंच तैराक लियोन मचेंड ने इस ओलंपिक में 4 गोल्ड मेडल जीते हैं, जो कि सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है।
भारत की स्थिति
भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं, जबकि पिछले टोक्यो गेम्स में पहले 7 दिनों में केवल एक मेडल (मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज) मिला था। भारत के 117 सदस्यीय दल में से 40 खिलाड़ी (34%) पहले ही बाहर हो चुके हैं। मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल में चौथे स्थान पर रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। जेएसडब्ल्यू समूह ने घोषणा की है कि हर भारतीय पदक विजेता को एमजी विंडसर कार गिफ्ट दी जाएगी। वहीं, अब भारत की बड़ी उम्मीदें एथलेटिक्स से हैं। भारतीय एथलेटिक्स दल में 27 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें सबसे बड़ी उम्मीद जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हैं। उनका इवेंट 6 अगस्त को है।