सेना की कई यूनिट में स्मार्टफोन के यूज पर रोक!

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: सेना के जवान इन दिनों लगातार वीडियो वायरल करके अपने हालातों पर शिकायत कर रहे हैं जिससे बड़े अधिकारी तो सकते में है ही  साथ ही सरकार भी हिल गई है। हालांकि सैनिकों ने केंद्र सरकार पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उनका कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें पूरी सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन बड़े अधिकारी उन तक पूरी सहूलियतें नहीं पहुंचने देते। इस मामले में गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के जवानों के सोशल मीडिया पर वीडियो और निजी तस्वीरें डालने पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक, सेना की कई यूनिट में भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, सेना में भी कई यूनिट्स में स्मार्ट फोन पर पाबंदी लगा दी गई है।

सरकार ने कहा है कि जवानों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। इस आदेश के बाद जवान तस्वीरें खींचकर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, यू-ट्यूब या इंस्टाग्राम पर नहीं डाल सकते। हालांकि यह नियम पहले से था कि ड्यूटी के समय आप मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते, अब इस नियम को कड़ाई के साथ लागू किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने यह आदेश इसलिए जारी किया है ताकि देश की सुरक्षा और जवानों के मनोबल पर कोई असर न हो। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले डीजी से इजाजत लेनी होगी। वहीं सरकार ने जवानों की शिकायत के निपटारे के लिए बने सेल की जानकारी को जवानों तक पहुंचाने के लिए भी सभी प्रामिलिट्री फोर्स को निर्देश दे दिए हैं। शिकायतों की निष्पक्ष जांच के बाद उन्हें तत्काल निपटाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News