अलग राज्य बनाने से ही जम्मू के साथ भेदभाव समाप्त होगा: पैंथर्स

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 11:01 AM (IST)

जम्मू: नेशनल पैंथर्स पार्टी ने कहा है कि अलग राज्य बनाना जम्मू के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि इस प्रांत के साथ जो भेदभाव हो रहा है वो तभी समाप्त हो सकता है। पूर्व मुत्री और जेकेएनपीपी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह ने जम्मू में विभिन्न बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि अलग स्टे्टहुड की मांग जायज है और यही एकमात्र हल है। हर्षदेव ने कहा कि कश्मीरी रजनीति जम्मू पर हमेशा हावी रही है और उसी के कारण जम्मू को उसका हिस्सा नहीं मिलता है। जम्मू पिछड़ा है।


पैंथर्स नेता ने कहा कि जम्मू की अनदेखी से जुड़े मुद्दे हर राजनीतिक और सामाजिक संगठन ने उठाए हैं पर इनके हल के लिए कुछ नहीं हुआ है। पैंथर्स इकलौती एक ऐसी पार्टी है जो जम्मू के हित के लिए लड़ रही है। सिंह ने कहा कि जो नेता महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर छुट्टी नहीं करवा सके ऐसे नेताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर दिन के साथ प्रांतीय भेदभाव बढ़ रहा है और ऐसे में जम्मू के विकास और उसकी पहचान को बनाए रखने के लिए अलग राज्य ही एकमात्र विकल्प है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News