सेल्फ हैल्प ग्रुप के बेरोजगार इंजीनियरों के समर्थन में आई पैंथर्स

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 12:35 PM (IST)

कठुआ : सरकार द्वारा खत्म किए गए सेल्फ हैल्प ग्रुपों के कारण बेरोजगारी की ओर धकेले गए इंजीनियरों के समर्थन में पैंथर्स पार्टी आई है। जिला पैंथर्स पार्टी की इकाई ने सेल्फ हैल्प ग्रुपों के माध्यम से अपनी रोजी रोटी चलाने वाले इंजीनियरों को समर्थन देने की घोषणा की है। इसी को लेकर आयोजित एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रधान राबिन शर्मा ने कहा कि पहले तो केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जिसके बाद धीरे धीरे तमाम निर्णय युवाओं के विरोधी लिए जा रहे हैँ। पहले तो एस.आर.ओ. 24 के तहत युवाओं को नौकरी से निकाला गया और अब सेल्फ हैल्प ग्रुप खत्म कर दिए गए जिससे जम्मू कश्मीर के पंद्रह हजार के करीब इंजीनियर जोकि इन ग्रुपों के माध्यम से कामकाज कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, वे बेरोजगार हो गए।

 

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने इंजीनियरों के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया था, पंद्रह हजार के करीब नौजवान इससे कारोबार चला रहे थे, कईयों ने कर्ज ले रखा था। परंतु मौजूदा केंद्र सरकार के नेतृत्व में एक आदेश के बाद सभी को बेरोजगार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं विरोधी निर्णयों का पैंथर्स विरोध करती है और पैंथर्स बेरोजगार हुए इंजीनियरों के साथ जारी संघर्ष में पूरा साथ देगी। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News